सोहगीबरवां में वनकर्मियों की छापेमारी, बेशकीमती लकड़ी के साथ दो गिरफ्तार
सोहगीबरवां वन्य जीव प्रभाग अंर्तगत मधवालिया वन रेंज के खैराटी गांव में वनकर्मियों की टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर दो लोगों को दबोचा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
निचलौल (महराजगंज): सोहगीबरवां वन्य जीव प्रभाग अंर्तगत मधवालिया वन रेंज के खैराटी गांव में वनकर्मियो की टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारा गया। इस दौरान टीम ने घर के अंदर चोरी से चाकू से साखू की लकड़ी की चिरान करते समय दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
वनकर्मियों द्वारा किए गए इस कार्रवाई से गांव में काफी देर तक हड़कंप मचा रहा। इस दौरान टीम बरामद अवैध साखू की लकड़ी को जब्त कर गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आगे विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
यह भी पढ़ें |
निचलौल में दर्दनाक हादसा, छत पर खेल रही बच्ची आयी हाईटेंशन तार की चपेट में
वन क्षेत्राधिकारी ने कहा
मधवलिया वन क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि वन रेंज क्षेत्र के मनिकापुर बीट से सटे खैराती गांव में एक घर के अंदर अवैध तरीके से साखू की लकड़ी का चिरान किया जा रहा है।
उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए जब टीम के साथ चिन्हित मकान पर छापेमारी के दौरान घर की तलाशी लेने पर दो लोग अवैध तरीके से साखू की लकड़ी का चिरान करते मिले। जिन्हें टीम की मदद से तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से बरामद अवैध चिरान की लकड़ी को भी कब्जे में ले लिया गया।
यह भी पढ़ें |
ठूठीबारी के कुख्यात अपराधी की कुशीनगर तक थी दहशत, जानिये कैसे दबोचा पुलिस ने
आरोपियों से पूछताछ
गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने टीम के पूछताछ में अपना नाम सुग्रीव निवासी खैराटी तथा रामनारायण निवासी भगतपुरवा टोला पिपरहवा बताया है। मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
ये भी रहे शामिल
कार्रवाई के दौरान उप क्षेत्रीय वन अधिकारी अभिषेक सिंह, वनकर्मी राजेश कुमार तिवारी, आशीष सिंह, मारकंडेय पांडेय, जान मोहम्मद नरेश, अवधराज सिंह, नवीन उपाध्याय आदि शामिल रहे।