वन विभाग और पुलिस ने शहर के आवासीय क्षेत्र से इस तरह पकड़ा तेंदुआ, लोगों ने ली राहत की सांस

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के पुणे शहर के बाहरी इलाके के आवासीय क्षेत्र में घूम रहे एक तेंदुए को वन एवं पुलिस विभाग ने तीन घंटे तक अभियान चला कर सोमवार को पकड़ लिया।

शहर में पकड़ा गया तेंदुआ
शहर में पकड़ा गया तेंदुआ


पुणे: महाराष्ट्र के पुणे शहर के बाहरी इलाके के आवासीय क्षेत्र में घूम रहे एक तेंदुए को वन एवं पुलिस विभाग ने तीन घंटे तक अभियान चला कर सोमवार को पकड़ लिया। 

अधिकारी ने बताया कि वन्यजीव को वारजे मालवाड़ी इलाके के अहिरगांव तथा आस पास के इलाकों में देखा गया था जिसके बाद दहशत फैल गयी थी ।

शहर पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने आरईएसक्यू के जवानों के साथ अभियान चलाया और तेंदुए को पकड़ लिया गया।

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया,‘‘टीम ने शुरूआत में तेंदुए को पकड़ने के लिये जाल बिछाया लेकिन वह भाग गया। अधिकारियों ने बाद में उसे बेहोश करके पकड़ा ।’’










संबंधित समाचार