जयपुर में विदेशी महिला से सरेआम छेडखानी, होटल में जाने का ये वीडियो आया सामने, जानिये पूरा मामला

जयपुर पुलिस ने एक वीडियो सामने आने के बाद कथित तौर पर एक विदेशी महिला को छेड़ने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वीडियो में आरोपी विदेशी युवती को गलत तरीके से छूते हुए और उसके साथ एक होटल में जाते हुए दिखाई दे रहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 July 2023, 6:22 PM IST
google-preferred

जयपुर: जयपुर पुलिस ने एक वीडियो सामने आने के बाद कथित तौर पर एक विदेशी महिला को छेड़ने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वीडियो में आरोपी विदेशी युवती को गलत तरीके से छूते हुए और उसके साथ एक होटल में जाते हुए दिखाई दे रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार vविधायकपुरी थानाधिकारी भरत सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस हेल्पलाइन के व्हाट्सएप नंबर पर एक वीडियो आने के बाद पुलिस ने सोमवार रात अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया ।

उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार वीडियो मोतीलाल अटल रोड का है, जहां 18 दिन पहले एक ब्रिटिश विदेशी महिला अपने दोस्त के साथ रुकी थी। उन्होंने कहा कि आरोपी व्यक्ति टैक्सी या कैब चालक लगता है जो उसे गलत तरीके से छूता हुआ और उसके साथ चलता हुआ दिखाई दे रहा है।

उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रहा है।

Published : 

No related posts found.