डूरंड कप में 27 साल बाद होगी विदेशी टीमों की वापसी, जानिये टूर्नामेंट से जुड़ी ये बड़ी बातें
घरेलू सत्र के शुरूआती टूर्नामेंट डूरंड कप के आयोजकों ने शुक्रवार को कहा कि 27 साल बाद एशिया के इस सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट में विदेशी टीमों की वापसी होगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: घरेलू सत्र के शुरूआती टूर्नामेंट डूरंड कप के आयोजकों ने शुक्रवार को कहा कि 27 साल बाद एशिया के इस सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट में विदेशी टीमों की वापसी होगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डूरंड कप दुनिया का तीसरा सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट है। तीन अगस्त से कोलकाता में शुरू होने वाले 132वें चरण में 24 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें नेपाल, भूटान और बांग्लादेश भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली उच्च न्यायालय ने हज समूह आयोजकों के पंजीकरण प्रमाणपत्र, कोटे के निलंबन पर रोक लगाई, जानिये पूरा मामला
टूर्नामेंट के आयोजकों ने शुक्रवार को ट्राफी टूर शुरू किया जिसे थलसेना प्रमुख मनोज पांडे, वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने हरी झंडी दिखायी।
कोलकाता के अलावा मैच गुवाहाटी, कोकराझार और शिलांग में कराये जायेंगे। फाइनल तीन सितंबर को कोलकाता में होगा।
यह भी पढ़ें |
Supreme Court: युवा कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के लिए राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत