G20 Summit: एस जयशंकर ने इन पांच देशों के विदेश मंत्रियों से की मुलाकात, जानिये क्या-क्या हुई बात

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फ्रांस, सिंगापुर, ओमान, स्लोवेनिया और मालदीव के अपने समकक्षों के साथ शुक्रवार को द्विपक्षीय बैठक कीं। जी-20 के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए ये नेता दिल्ली आए हुए हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 4 March 2023, 11:31 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फ्रांस, सिंगापुर, ओमान, स्लोवेनिया और मालदीव के अपने समकक्षों के साथ शुक्रवार को द्विपक्षीय बैठक कीं। जी-20 के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए ये नेता दिल्ली आए हुए हैं।

जयशंकर ने ट्विटर पर कहा, “ फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना के साथ शानदार मुलाकात हुई। जी 20 की हमारी अध्यक्षता के लिए उनके समर्थन की सराहना करता हूं।”

उन्होंने कहा कि भारत और फ्रांस वैश्विक और बहुपक्षीय मुद्दों पर अधिक निकटता से समन्वय करने पर सहमत हुए हैं।

जयशंकर ने सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बाला से भी मुलाकात की।

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच निरंतर मज़बूत हो रहे सहयोग को लेकर अच्छी बातचीत हुई।

जयशंकर ने ओमान के अपने समकक्ष बद्र अल बूसैदी से मुलाकात की और जी20 की विदेश मंत्रियों की बैठक और ‘रायसीना डायलॉग’ 2023 में उनकी भागीदारी को अहम बताया।

जयशंकर ने कहा कि स्लोवेनिया की विदेश मंत्री टंका फजोन के साथ उनकी पहली मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही।

उन्होंने मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद से भी मुलाकात की।

 

Published : 
  • 4 March 2023, 11:31 AM IST

Related News

No related posts found.