यूपी में खूब बरसा निवेश, बदलेगा सूबे का हर परिवेश

जय प्रकाश पाठक

दो दिवसीय यूपी इन्वेस्टर्स समिट में न केवल देश और दुनिया की दिग्गज कंपनियों ने शिरकत की बल्कि राज्य में जमकर निवेश करने की भी घोषणा की। सीएम योगी यूपी में निवेश के लिये उद्यमियों को लुभाने में पूरी तरह सफल रहे। अगले कुछ सालों में राज्य में चरणबद्ध तरीके से होने वाले इस निवेश से उत्तर प्रदेश में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।



लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आयोजित दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट में देश-विदेश के उद्यमियों ने राज्य में खुले मन से जमकर निवेश करने की घोषणा की। सीएम योगी का बहुउद्देश्यीय समिट हर मायने में सफल भी माना जा रहा है। सबको उम्मीद है कि इस समिट के बाद यूपी के हर माहौल में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। युवाओं को रोजगार दिलाने और उद्यमों के जरिये राज्य की आर्थिकी को सेहतमंद बनाने में सरकार सफल होगी।

कार्यक्रम के अंतिम और दूसरे दिन भी योगी सरकार और उद्यमियों के बीच कई चरण की वार्ताएं हुई। जिसमें सीएम योगी और मंत्रियों ने उद्यमियों के साथ अलग-अलग वार्ता कर यूपी में निवेश करने के लिए सभी को आमंत्रित किया और अंतिम चरण तक निवेशकों को लुबाने में जुटे रहे। कार्यक्रम के दौरान उद्यमियों में भी काफी चहल-पहल देखने को मिली। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान परिसर में देश और दुनिया से आए उद्यमियों की चहल-पहल से सराबोर रहा। 

 

डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए स्लोवाकिया से आए डायमों टुमकों ने बताया कि यूपी सरकार द्वारा की गई इस पहल से यूपी में निवेशक निवेश करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि सरकार की ओर से उनकी बिजनेस को लेकर आने वाली दिक्कतों को दूर करने के बारे में आश्वासन भी दिया गया है। डायमों टुमको ने बताया कि यूपी में रिसोर्सेज, मैन पावर की कोई कमी नहीं है और सरकार भी अपने स्तर से सहयोग करने को तैयार हैं तो उन्हें निवेश करने में कोई आपत्ति नहीं है। 

 

दूसरे निवेशक स्लोवाकिया से ही आए इस इस्टूवर ने बताया कि इन्वेस्टर्स समिट प्रोग्राम के माध्यम से यूपी में निवेश आएगा। जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। साथ ही नौजवानों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने योगी सरकार की इस पहल का स्वागत करते हुए इसे खूब सराहा। 

 

यूपीएसआई डीसी की नोडल ऑफिसर मोनिका कुमार ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि यूपी सरकार ने निवेशकों को निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है। इसको लेकर उद्योगपतियों के साथ अलग-अलग मुलाकातें कर प्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने बताया कि यूपीएसआईडीसी की ओर से भी निवेशकों को निवेश करने के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे निवेशकों को प्रदेश में निवेश करने में कोई दिक्कत न आए। 










संबंधित समाचार