Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली: यातायात माह में भी नियमों की उड़ रही धज्जियां, दर्जनों ने गवांई जान

यूपी के रायबरेली में यातायात माह में सड़क दुर्घटना में दर्जनों मौते हो चुकी हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रायबरेली: यातायात माह में भी नियमों की उड़ रही धज्जियां, दर्जनों ने गवांई जान

रायबरेली: नवम्बर महीने में यातायात माह के दौरान रायबरेली में सड़क हादसों की बाढ़ आई है। जिधर एक तरफ यातायात पुलिस वाहन चालकों को हेलमेट, सीटबेल्ट लगाने के साथ साथ अन्य नियमों की जानकारी देने के लिये प्रयासरत है, वहीं बीते एक हफ्ते के भीतर रायबरेली के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं।

आज गुरुवार को फिर तड़के एक डीसीएम और पिकअप की जोरदार टक्कर हुई। हादसे में एक युवक को इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि ड्राइवर सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामला गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के अहमदपुर केलौली का है जहाँ रायबरेली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम की पिकअप से टक्कर हो गई। पिकप टेंट का सामान लेकर रायबरेली की तरफ जा रहा है। स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को  दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से निकाल कर अस्पताल भेजा।

हादसे में शहर कोतवाली के चंदौली गाँव निवासी मनोज की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है।

Exit mobile version