महराजगंज जिले में अवैध अस्पतालों की बाढ़: घुघुली में ताबड़तोड़ छापेमारी, अस्पताल सील

डीएन ब्यूरो

घुघुली में फर्जी तरीके से बिना पंजीकरण के चल रहे दो अस्पतालों पर कार्यवाई की गई है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:



घुघली (महराजगंज): जिले में अवैध अस्पतालों की बाढ़ आयी हुई है। इन अस्पताल धारियों को मानो प्रशासनिक कार्यवाही का कोई भय ही नहीं है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रविवार को अधिकारियों ने घुघुली क्षेत्र में छापेमारी की और एक अस्पताल तथा एक अस्पताल की ओटी को सील कर दिया।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ढोढ़ीला चौराहा पर स्थित राज हॉस्पिटल को सील कर दिया वहीं ढोढ़ीला चौराहा सीएचसी रोड स्थित जहूर हॉस्पिटल की ओटी को सील किया गया। इस छापेमारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। 

अपर सीएमओ ने बताया कि जनपद में अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद घुघुली में फर्जी तरीके से बिना पंजीकरण के चल रहे दो अस्पतालों पर कार्यवाई की गई है। 

उन्होंने बताया कि राज हॉस्पिटल बिना पंजीकरण के संचालित हो रहा था। राज हॉस्पिटल को सील किया गया है। वहीं इस अस्पताल से दो मरीजों को जिला अस्पताल में इलाज कराने के लिए भेजा जा रहा है। वहीं जहूर अस्पताल की ओटी को सील कर जांच पड़ताल की जा रही है।










संबंधित समाचार