

दिल्ली के नजदीक गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से जून माह के अंत तक अयोध्या, पिथौरागढ़ व शिमला के हवाई सेवा शुरु होने जा रही है। इसके कुछ समय बाद इसी एयरपोर्ट से गोरखपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, कोलकाता के लिए फ्लाइटों का संचालन होगा ताकि दिल्ली के एयरपोर्ट पर दबाव कम किया जा सके। डाइनामाइट न्यूज़ विशेष..
गाजियाबाद: दिल्ली से यूपी के अयोध्या जाने वालों के लिए जून माह के अंत तक फ्लाइट की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी को पूरा कर लिया गया है।
गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से उत्तर प्रदेश के अयोध्या, उत्तराखंड के पिथौरागढ़, गुजरात के जामनगर, हिमाचल के शिमला आदि जगहों के लिए यहां से शुरुआत में उड़ान मिल सकेंगी।
हालांकि कुछ समय तक सफल संचालन होने पर गोरखपुर, इलाहाबाद, लखनऊ आदि के रूटों पर भी उड़ान शुरू हो जाएंगी।
No related posts found.