नौतनवा कस्बे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, चर्चाओं का बाजार गरम

महराजगंज के नौतनवा कस्बे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 January 2025, 7:53 PM IST

महराजगंज: नौतनवां कस्बे से एक विडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक बाइक पर बैठकर पांच युवक घूमते नजर आ रहे है। परिवहन विभाग के नियमों को ठेंगा दिखाकर पांचो युवक मोटरसाइकिल पर जोखिम भरी यात्रा कर रहे हैं, जो विडियो में साफ़ देखा जा सकता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक बाइक पर बैठकर घूम रहे पांच युवकों का विडियो नौतनवां कस्बे का बताया जा रहा, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बीच सड़क पर पांच युवकों को लेकर दौड़ रही मोटरसाइकिल बड़ी दुर्घटना को भी दावत दे रही है।

इसमें अभिभावकों की भी लापरवाही सामने रही है जो नाबालिक बच्चों को मोटरसाइकिल देने से कोई गुरेज नहीं करते हैं।

बड़ा सवाल ये है कि आखिर अभिवावक या परिवहन विभाग इस बात से अब तक अनजान क्यों हैं?

Published : 
  • 21 January 2025, 7:53 PM IST