प्रयागराज में पुलिस मुठभेड़ में पांच शातिर अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के यमुना पार शंकरगढ़ थाना और बारा थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने शुक्रवार को तड़के एक मुठभेड़ में पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो तमंचा, तीन कारतूस, एक लोहे की सरिया, एक प्लास, एक पेचकस और एक चाबी का गुच्छा बरामद किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 August 2023, 7:32 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के यमुना पार शंकरगढ़ थाना और बारा थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने शुक्रवार को तड़के एक मुठभेड़ में पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो तमंचा, तीन कारतूस, एक लोहे की सरिया, एक प्लास, एक पेचकस और एक चाबी का गुच्छा बरामद किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (यमुना नगर) संतोष कुमार मीना ने बताया कि शुक्रवार को शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कपारी गांव में बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी थी, जिन्हें सीएचसी ले जाया गया जहां से उन्हें एसआरएन अस्पताल भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में पांच शातिर बदमाशों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से दो अवैध तमंचे, तीन कारतूस, एक लोहे की सरिया, एक प्लास, एक पेचकस और एक चाबी का गुच्छा बरामद किया गया है।

मीना ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि इनका एक गिरोह है जो घरों की रेकी करता है और फिर रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ प्रदेश के विभिन्न थानों में मुकदमें दर्ज हैं और इनका सारा आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान कृष्ण कुमार उर्फ अंडू, कैलाश नाथ, ओम प्रकाश, मोती और मोहन लाल के रूप में की गई है और ये सभी शाहजहांपुर जिले के रहने वाले हैं।

Published : 
  • 11 August 2023, 7:32 PM IST

Related News

No related posts found.