Road Accident in UP: लखनऊ में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है। इस सड़क हादसे में एख ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 July 2021, 2:10 PM IST
google-preferred

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के इटौंजा इलाके में एक भीषण सड़क हादसे में एक ही पारिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा एक कार और ट्रक की भीषण भिड़ंत के कारण हुआ। ट्रक की टक्कर से कार में सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक लोग उन्नाव के रहने वाले थे। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर आईजी लखनऊ लक्ष्मी सिंह भी मौके पर पहुंची। पुलिस जेसीबी की मदद से राहत बचाव कार्य में जुटी है। 

जानकारी के मुताबिक एक उन्नाव के रहने वाले कुछ लोग ओमनी वैन से लखनऊ की तरफ जा रहे थे। इटौंजा के कुम्हरावा रोड पर एक बेकाबू ट्रक ने अनियंत्रित होकर ओमनी वैन को टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद कार समेत उसमें सवार लोग ट्रक के नीचे दब गये। ट्रक के नीचे आने से पांचों कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल हैं।

इस हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर आईजी लखनऊ लक्ष्मी सिंह भी मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस जेसीबी की मदद से राहत बचाव कार्य में जुट गई। बड़ी मशक्कत के बाद पांचों मृतकों के शव को बाहर निकाला गया।

पुलिस ने जांच पड़ताल कर पांचों मृतकों की शिनाख्‍त की और परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। 

Published : 
  • 16 July 2021, 2:10 PM IST

Related News

No related posts found.