धमतरी में हार्डकोर सहित पांच नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर में आंख का इलाज कराने आए एक हार्डकोर महिला नक्सली समेत पांच नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं। उनसे नक्सली पर्चा, नक्सली साहित्य, नक्सली बैनर, मोबाइल फोन, फर्जी आधार कार्ड एवं एक वाहन जब्त किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 January 2023, 5:55 PM IST
google-preferred

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर में आंख का इलाज कराने आए एक हार्डकोर महिला नक्सली समेत पांच नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं। उनसे नक्सली पर्चा, नक्सली साहित्य, नक्सली बैनर, मोबाइल फोन, फर्जी आधार कार्ड एवं एक वाहन जब्त किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आज रैन बसेरा नया बस स्टैंड में चार पहिया वाहन में पांच लोग बैठे मिले, जिनसे पूछताछ करने पर गोल-मोल जवाब देने लगे। बारीकी से पूछताछ में एक महिला ने अपना नाम कमला बाई मट्टामी (50) निवासी पोयरकोट गढ़चिरौली महाराष्ट्र बताया।

स्वयं को प्रतिबंधित माओवादी संगठन के भांमरागढ़ क्षेत्र में डिवीजन कमेंटी मेंबर (डीवीसीएम) बताया। अन्य सहयोगियों में मनत राम पोया (27) निवासी ताड़बेली थाना बांदे जिला कांकेर जनमिलिशया सदस्य ताड़बेली क्षेत्र बताया। (वार्ता)

No related posts found.