चीन में रसायन संयंत्र में विस्फोट से पांच लोगों की मौत
पूर्वी चीन के शेनडोंग प्रांत में सोमवार को एक रसायन फैक्टरी में हुए विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।
![विस्फोट (फाइल)](https://static.dynamitenews.com/images/2023/05/02/five-killed-in-chemical-plant-explosion-in-china/645088c5155e4.jpg)
बीजिंग: पूर्वी चीन के शेनडोंग प्रांत में सोमवार को एक रसायन फैक्टरी में हुए विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।
सरकारी समाचार पत्र ‘चाइना डेली’ की खबर के अनुसार लियाओचेंग शहर में ‘लक्सी केमिकल ग्रुप’ के हाइड्रोजन पेरोक्साइड उत्पादन क्षेत्र में विस्फोट हुआ।
यह भी पढ़ें |
गुजरात : भरूच जिले में फैक्टरी के भंडारण टैंक में विस्फोट होने से चार श्रमिकों की मौत
खबर में कहा गया है कि विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि एक अन्य लापता है। सोमवार दोपहर तक आग पर काबू पा लिया गया था जबकि बचाव अभियान जारी था।
रिपोर्ट में कहा गया है कि घायल व्यक्ति का स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और विस्फोट के कारणों की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें |
तमिलनाडु में दो पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में 14 लोगों की मौत
पिछले महीने, चीन में एक अस्पताल और एक फैक्टरी में आग लगने की दो अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 32 लोगों की मौत हुई थी।