यमुना नदी में नहाने गए पांच दोस्त तीन लापता, दिल्ली पुलिस ने जताई डूबने की आशंका, सर्च अभियान जारी

डीएन ब्यूरो

उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में यमुना नदी में नहाने गए तीन स्कूली छात्रों के डूबने की आशंका है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नहाने गए पांच दोस्त तीन  लापता
नहाने गए पांच दोस्त तीन लापता


नयी दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में यमुना नदी में नहाने गए तीन स्कूली छात्रों के डूबने की आशंका है। 

 पुलिस के अनुसार तलाश अभी भी जारी है। पुलिस के अनुसार उसे शनिवार शाम 7.52 बजे सूचना मिली कि सिंघू गांव के तीन लड़के - रिशु, शिवम और रूपेश- सुबह 9.30 बजे अपने घर से यह कहकर निकले थे कि वे साइकिल से यमुना नदी की ओर जा रहे हैं, लेकिन वे नहीं लौटे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में पाया गया कि तीनों बच्चे अपने दोस्त शुभम और परवेश के साथ गए थे, लेकिन बाद में दोनों समूह अलग हो गये।

अधिकारी ने बताया कि पांचों बच्चों के परिजनों को बुलाया गया और बचाव टीम की मदद से नदी के पास काफी तलाश की गई, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला।

एक बच्चे के पिता के बयान पर अलीपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि अलीपुर पुलिस थाने में रात 1.45 बजे एक अन्य फोन आया कि पांचों बच्चे यमुना नदी पर गए थे, लेकिन उनमें से केवल दो ही वापस आये है और तीन नदी में डूब गये हैं।

अधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर इलाके के पास तलाश की गई तो बच्चों की साइकिल वहां मिलीं। पुलिस और बचाव दल ने रात के वक्त यमुना के अंदर और आस-पास काफी तलाश की, लेकिन उन्हें कोई सुराग नहीं मिला। बच्चों की तलाश का काम जारी है।

उन्होंने बताया कि सभी बच्चे सिंघू स्थित नगर निगम के स्कूल में कक्षा आठ के छात्र हैं।

छात्र रिशु के पिता राम सिंह ने कहा कि उनका बेटा चार अन्य बच्चों के साथ शनिवार सुबह यमुना नदी में गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा।

पुलिस बच्चों की तलाश कर रही है।










संबंधित समाचार