FIFA: अब दुनिया भर के पांच अरब लोग फीफा विश्व कप जुड़े

फीफा ने कतर में आयोजित विश्व कप फुटबाल प्रतियोगिता के एक महीने बाद टूर्नामेंट के शुरूआती आंकड़ों की घोषणा की जिसके अनुसार विश्व कप से करीब पांच अरब लोग जुड़े। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 19 January 2023, 3:45 PM IST
google-preferred

जिनेवा: फीफा ने कतर में आयोजित विश्व कप फुटबाल प्रतियोगिता के एक महीने बाद टूर्नामेंट के शुरूआती आंकड़ों की घोषणा की जिसके अनुसार विश्व कप से करीब पांच अरब लोग जुड़े।

फीफा की एक समाचार विज्ञप्ति में बुधवार को घोषणा यह की गई। नीलसन के अनुसार सोशल मीडिया पर के सभी प्लेटफार्मों पर 93.60 लाख पोस्ट हैं, जिसमें 262 अरब संचयी पहुंच और 5.95 अरब की सहभागिता हैं।

कतर 2022 ने विश्व कप रिकॉर्ड की एक श्रृंखला बनाई। तीस लाख 40 हजार दर्शकों ने स्टेडियमों में मैच देखे, जो इतिहास में सबसे अधिक है। टूर्नामेंट के दौरान सबसे अधिक 172 गोल किए गए।

अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी ने सबसे अधिक 26 विश्व कप मैच खेले और जर्मनी के लोथर मैथॉस के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया और क्रोएशिया के खिलाफ मैच में कनाडा के अल्फोंसो डेविस का 68 सेकंड का गोल विश्व कप इतिहास का सबसे तेज गोल था। विश्व कप फुटबाल का खिताब अर्जेटीना ने जीता था। (वार्ता/शिन्हुआ) 

Published : 
  • 19 January 2023, 3:45 PM IST

Related News

No related posts found.