Crime In UP: फिरोजाबाद में नकली नोट छापने वाले गिरोह के पांच गिरफ़्तार, दो लाख 97 हजार जाली मुद्रा बरामद

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद ज़िले की शिकोहाबाद पुलिस ने मंगलवार को नकली नोट छापने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो लाख 97 हजार एक सौ रुपये का जाली नोट बरामद किया है। । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दो लाख 97 हजार जाली मुद्रा बरामद
दो लाख 97 हजार जाली मुद्रा बरामद


फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद ज़िले की शिकोहाबाद पुलिस ने मंगलवार को नकली नोट छापने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो लाख 97 हजार एक सौ रुपये का जाली नोट बरामद किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने फैक्ट्री का संचालन करने वाले मास्टरमाइंड तथा 25 हजार रुपये के इनामी वांछित समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 2,97,100 के नकली नोट बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशीष तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि इस नकली नोट छापने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड तेजिंदर पर 25 हज़ार रुपये का इनाम था और दिल्ली तिहाड़ जेल में भी वह निरुद्व रहा है।

यह भी पढ़ें | Guwahati: नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार, कागज एवं रसायन बरामद

तिवारी ने बताया कि जेल से रिहा होने के बाद तेजिंदर नकली नोट छापने के धंधे में सक्रिय हो गया और विकास उर्फ विक्की बौक्सर उसके साथ शामिल हुआ जो पहले भी नकली नोटों के कारोबार में जेल जा चुका है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने तेजिंदर, विकास और विक्रम सिंह जादौन समेत पांच लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है।

अधिकारी ने बताया कि इनके पास से नकली नोट बनाने वाले कंप्यूटर प्रिंटर एवं अन्य उपकरण भी बरामद किए गये हैं।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: नागपुर में नकली नोट चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 1 लाख लेकर देते थे 4 लाख

एसपी ने कहा कि आरोपियों के ख़िलाफ़ गैंगस्टर एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अन्य जिलों में इस गिरोह के लोगों की तलाश की जा रही है।










संबंधित समाचार