जिले के तीन केद्रों पर प्रथम पाली की बीएड परीक्षा संपन्न, सेंटर से बाहर निकलने पर परीक्षार्थियों के चेहरे पर छाई खुशियां

महराजगंज जिला मुख्यालय पर बीएड की प्रथम पाली की परीक्षा तीन केंद्रों पर संपन्न हुई। आसान पेपर आने पर सेंटर से बाहर निकले परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही थी। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 June 2024, 1:35 PM IST
google-preferred

महराजगंजः जिला मुख्यालय पर बीए परीक्षा के लिए तीन सेंटरों पर रविवार को प्रथम पाली की परीक्षा संपन्न हुई।

तीनों सेंटरों पर कुल 1139 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय एवं गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक महाविद्यालय पर 400-400 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज पर 339 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।

प्रश्नपत्र के उत्तर पुस्तिकाओं को तीन भागों में बांटा गया। एक प्रति परीक्षार्थी, एक प्रति कोषागार एवं एक मूल प्रति बुलेंदखंड से परीक्षा संपन्न कराने आए टीम को दी गई। परीक्षा के दौरान मोबाइल प्रतिबंधित रखा गया।

परीक्षा की निगरानी के लिए एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट, एक सिटी इंचार्ज, नोडल समन्वयक अजय कुमार मिश्रा के अलावा तीनों सेंटर के केंद्र व्यवस्थापक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

डाइनामाइट न्यूज की टीम ने सेंटर से बाहर निकले विद्यार्थियों से बातचीत की।

उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्र काफी सरल आया था। लगभग सभी के आसान उत्तर रहे। 

Published :