फिरोजाबाद: ट्रक और बस की टक्कर में बस चालक की मौत, 25 घायल

उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जनपद के थाना नसीरपुर क्षेत्र में शनिवार सुबह आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक वोल्वो बस ने आगे चल रहे ट्रक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बस चालक की मौत हो गयी और 25 लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 May 2024, 3:47 PM IST
google-preferred

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जनपद के थाना नसीरपुर क्षेत्र में शनिवार सुबह आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक वोल्वो बस ने आगे चल रहे ट्रक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बस चालक की मौत हो गयी और 25 लोग घायल हो गये।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है सुबह के समय गाजियाबाद से अयोध्या को जा रही श्रद्धालुओं की वोल्वो बस आगे चल रहे ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

दुर्घटना में 25 यात्री घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज में और पुलिस के सहयोग से भर्ती कर दिया गया है।

Published : 
  • 18 May 2024, 3:47 PM IST