कासगंज में पुलिस टीम पर फायरिंग, कुख्यात अपराधी को मुठभेड़ में लगी गोली, अवैध हथियार बरामद

उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। एनकाउंटर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 November 2023, 6:36 PM IST
google-preferred

कासगंज: जनपद के थाना सहावर पुलिस द्वारा बुधवार को एक मुठभेड़ के बाद वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त में भागने की कोशिश में पहले पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी। मुठभेड़ के बाद वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।   

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कासगंज में अपराधों की रोकथाम और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये चलाए जा रहे विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एससी, एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्त पप्पू पुत्र कल्लू खां निवासी ग्राम रारा थाना सुन्नगढ़ी जनपद कासगंज को नगला नन्नू मोड़ थाना क्षेत्र सहावर से एक मुठभेड में गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस को क्षेत्र में कुछ बदमाशों के मूवमेन्ट की जानकारी मिली थी। इस सूचना पर थाना सहावर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा नगला नन्नू मोड़ पर संदिग्ध वाहन की चैकिंग लगाई गयी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी। जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देख मोटरसाइकिल सवार ने भागने का प्रयास करते हुए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरु कर दी। 
बदमाश की फायरिंग के जवाब में पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्यवाही की। बदमाश के बांये पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल होकर गिर गया। पुलिस द्वारा बदमाश को पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पप्पू पुत्र कल्लू खां रुप में हुई। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, 01 मिस कारतूस, 02 जिंदा कारतूस व 450 रुपये व 01 बुलट मोटर साइकल बिना नम्बर (संदिग्ध) बरामद हुयी है 

 घायल बदमाश को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल कासगंज भिजवाया गया है।

Published : 
  • 29 November 2023, 6:36 PM IST

Related News

No related posts found.