बीएचयू में सरेआम फायरिंग, बिड़ला हॉस्टल के बाहर छात्र की गोली मारकर हत्या..परिसर में तनावपूर्ण माहौल

डीएन ब्यूरो

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी परिसर में सरेआम फायरिंग में एक छात्र की मौत हो गई है। इस घटना के बाद पूरे परिसर में तनावपूर्ण मौहाल है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

बीएचयू परिसर में तैनात सुरक्षाबल
बीएचयू परिसर में तैनात सुरक्षाबल


वाराणसी: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी परिसर में सरेआम फायरिंग में एक छात्र की मौत हो गई है। इस घटना के बाद पूरे परिसर में तनावपूर्ण मौहाल है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। 

जिस छात्र की मौत हुई है उसका नाम गौरव सिंह बताया जा रहा है। मृतक गौरव सिंह एमसीए की पढ़ाई कर रहा था और यूनिवर्सिटी के लाल बहादुर शास्त्री हॉस्टल में रहता था। गौरव को गोली मारकर तुरंत ये हमलावर मौके से फरार हो गए।

गौरव को हमलावर ने उस समय गोली मारी जब वो बिड़ला हॉस्टल के सामने खड़े हो कर अपने दोस्तों से बातचीत में मशुगल था। गोली लगने के बाद जख्मी गौरव को बीएचयू के ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

घटना के बाद ट्रामा सेंटर के बाहर छात्रों ने वहां जमकर हंगामा कर दिया। इस दौरान छात्रों द्वारा वहां तोड़फोड़ भी की गई जिसके कारण पुलिस व छात्रों में जमकर नोकझोंक भी हुई। 










संबंधित समाचार