लखनऊ: होटल विराट इंटरनेशनल में लगी भीषण आग, 5 की मौत, कई झुलसे

राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल विराट इंटरनेशनल में भीषण आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग झूलस गये हैं। पूरी खबर..

Updated : 19 June 2018, 9:44 AM IST
google-preferred

लखनऊ: चारबाग दूधमण्डी स्थित विराट और एसएसजी इंटरनेशनल होटल में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग झूलस गये हैं। मृतकों में एक बच्ची और एक महिला शामिल है। वहीं आग में झुलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें से कुछ की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। 

भीषण आग लगने से पूरा होटल जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियाों ने कड़ी मश्कक्त के बाद आग पर काबू पाया।  बताया जा रहा है कि अभी भी कई लोग होटल के अंदर फंसे हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कहा जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। 

खबर है कि यह होटल अवैध रूप से चलाया जा रहा था। आग लगने से दोनों हाटलों को काफी नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है। 

Published : 

No related posts found.