

बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके की एक झुग्गी बस्ती में आग लगने से मची भगदड़ में आठ लोग मामूली रूप से घायल हो गये। दिल्ली के दमकल अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके की एक झुग्गी बस्ती में आग लगने से मची भगदड़ में आठ लोग मामूली रूप से घायल हो गये। दिल्ली के दमकल अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग लगने की सूचना रात 12 बजकर 13 मिनट पर मिली जिसके बाद 21 दमकल वाहन रवाना किये गये।
दमकल विभाग के मुताबिक, 200 झुग्गियां आग में खाक हो गईं। गर्ग ने कहा, ‘‘भगदड़ के कारण आठ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं और उन्हें प्राथमिक चिकित्सा दी गई है।’’
उन्होंने कहा कि घायल लोगों की पहचान कपूर (50), सागर (25), पप्पू (55), बबलू (65), कवर सिंह (52), राज सिंह (72), चांद (55) और सूरजमल (72) के रूप में की गई है।
No related posts found.