लखनऊ: खाना बनाते समय चूल्हे से निकली लपटों ने खाक किये 50 मकान

डीएन ब्यूरो

आलमबाग में खाना बनाते समय एक बड़ा हादसा सामने आया है। चूल्हे से निकली आग की लपेटों की चपेट में आकर 50 से अधिक मकान जलकर खाक हो गए। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी और हाहाकार मच गया।



लखनऊ: आलमबाग में खाना बनाते समय एक वड़ा हादसा सामने आया, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। खाना बनाते समय चूल्हे से निकली बेकाबू लपटों ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते 50 से अधिक मकान जलकर खाक हो गए। आग इतनी तेज थी कि इसने एक साथ कई घरों को अपने चपेट में ले लिया। पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी और हाहाकार का माहौल देखा गया। आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: कबाड़ मंडी में लगी भीषण आग, 30 दुकानें जलकर खाक, चारों तरफ अफरा-तफरी

मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित धर्मेंद्र ने बताया कि खाना बनाते समय चूल्हे से निकली लपटों में उसकी झोपड़ी के प्लास्टिक में आग लग गई, जिससे उसकी चपेट में आसपास के 50 से अधिक मकान आ गए। पीड़ित धर्मेंद्र ने बताया कि आग लगने से किसी भी झोपड़ी में गृहस्थी का कोई भी सामान नहीं बच पाया।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: कूड़े के ढेर में आग और विस्फोट से क्षेत्र में मची दहशत

हालांकि मामले में अभी तक आग में जलने से किसी की भी मौत की पुष्टि नहीं हो पाई है।
 










संबंधित समाचार