मुंबई: घाटकोपर इलाके स्थित इमारत में लगी आग, 13 लोग घायल

मुंबई के घाटकोपर इलाके स्थित एक इमारत में आग लगी है। इस घटना में 13 लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 September 2024, 9:55 AM IST
google-preferred

मुंबई: मुंबई के घाटकोपर (Ghatkopar) इलाके के एक इमारत में आग (Fire) लगने की खबर सामने आई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। फायर ब्रिगेड टीम ने बताया कि 90 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस घटना में 13 लोग घायल (13 People Injured) हो गए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक आग लगने की यह घटना रमाबाई अंबेडकर मगसवर्गीय हाउसिंग सोसाइटी Ramabai Ambedkar Housing Society) में हुई है। घायलों की पहचान हर्ष अनिल भिसे, स्वीटी संदीप कदम, प्रियंका काले, जानवी मिलिंद रायगांवकर, जसीम सलीम सैय्यद, फिरोजा इकबाल शेख, ज्योति मिलिंद रायगांवकर, लक्ष्मी लक्ष्मण कदम, लक्ष्मण रामभाऊ कदम, मानसी श्रीवास्तव, अक्षरा सचिन दाते, आबिद शाह (Aabid Shah) और अमीर इकबाल खान (Amir Iqbal Khan) के रूप में हुई है।

एक दिन पहले ओपल अपार्टमेंट में लगी थी आग
एक दिन पहले भी मुलुंड इलाके में ओपल अपार्टमेंट (Opal Apartment) के 9 मंजिले पर आग लग गई थी। इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने आग पर काबू पाया। बृहन्मुंबई नगर निगम के अग्निशमन विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने की घटना दोपहर के समय हुई।

9वीं मंजिल पर लगी आग
फायर बिग्रेड के अधिकारियों ने बताया कि मुलुंड (Mulund) में एलबीएस रोड (LBS Road) पर भांडुप सोनापुर सिग्नल स्थित ओपल अपार्टमेंट में आग लगी। उन्होंने बताया कि 16 मंजिला अपार्टमेंट की 9वीं मंजिल पर आग लगी थी, जिसमें एक एस.एम. आनंदी (68) नाम की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार घटना के बाद उन्हें पास के ही एम.टी. अस्पताल (MT Hospital) ले जाया गया था, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत (Dead) घोषित कर दिया।

No related posts found.