वाराणसी में अवैध गैस रीफिलिंग की दुकान में धमाके के बाद लगी आग : दो बच्चों की मौत

डीएन ब्यूरो

वाराणसी के आदमपुर क्षेत्र में मंगलवार को अवैध गैस रीफिलिंग की दुकान में धमाके के बाद आग लगने से दो बच्चों की मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अवैध गैस रीफिलिंग की दुकान में धमाके के बाद लगी आग
अवैध गैस रीफिलिंग की दुकान में धमाके के बाद लगी आग


वाराणसी: वाराणसी के आदमपुर क्षेत्र में मंगलवार को अवैध गैस रीफिलिंग की दुकान में धमाके के बाद आग लगने से दो बच्चों की मौत हो गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित कोयला बाजार की एक दुकान में संदिग्ध रूप से गैस सिलिंडर में हुए धमाके के बाद आग लग गयी। उनके मुताबिक आग लगने की सूचना के बाद दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, मगर धुंआ बहुत ज्यादा होने के कारण कोई अंदर नहीं जा पा रहा था।

सूत्रों ने बताया कि धुंआ कम होने के बाद दुकान के अंदर दो बच्चों के शव पाये गये जिनकी मौत दम घुटने और जलने से हुई है। उनके अनुसार एक बच्चे की शिनाख्त हसनपुर निवासी फैजान (14) के रूप में हुई है जबकि दूसरे बच्चे की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

सूत्रों ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। बताया जाता है कि इस दुकान में अवैध रूप से गैस रीफिलिंग का काम होता था।










संबंधित समाचार