ओडिशा की चिल्का झील के पास सूखी घास में लगी आग

डीएन ब्यूरो

ओडिशा में शुक्रवार को एशिया की सबसे बड़ी खारे पानी की झील चिल्का के किनारे सूखी घास में भीषण आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सूखी घास में लगी आग (फ़ाइल)
सूखी घास में लगी आग (फ़ाइल)


ब्रह्मपुर: ओडिशा में शुक्रवार को एशिया की सबसे बड़ी खारे पानी की झील चिल्का के किनारे सूखी घास में भीषण आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आग ‘नाला’ घास के ढेर में लगी। पुलिस ने बताया कि जिस क्षेत्र में आग लगी वहां काफी कीचड़ है, जिससे दमकलकर्मियों के लिए वहां पहुंचना मुश्किल हो गया।

यह भी पढ़ें | ओडिशा में बस दुर्घटना में 12 बारातियों की मौत

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ घंटों के बाद बारिश से आग बुझ गई।

चिल्का वन्यजीव प्रभाग के संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) अमलान नायक ने बताया, “कुछ बदमाशों ने नाला घास में आग लगा दी होगी, जो गर्मी में सूख जाती है।”

यह भी पढ़ें | ओडिशा के गंजम में फर्जी दस्तावेज के मामले में शिक्षक गिरफ्तार

वन विभाग के कर्मियों को घटनास्थल के पास जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा, क्योंकि गर्मी के मौसम के कारण झील में पानी का स्तर काफी नीचे चला गया है, जिससे वह इलाका कीचड़ से भर गया है।










संबंधित समाचार