

महाराष्ट्र के पुणे शहर में मंगलवार को 11 मंजिला रिहायशी इमारत के एक फ्लैट में आग लग गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुणे: महाराष्ट्र के पुणे शहर में मंगलवार को 11 मंजिला रिहायशी इमारत के एक फ्लैट में आग लग गयी।
दमकल अधिकारियों ने बताया कि अभी घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
उन्होंने बताया कि आग मोहम्मदवाड़ी इलाके में स्थित इमारत की ऊपरी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में दोपहर करीब एक बजे लगी।
अधिकारियों ने बताया कि दमकल की पांच गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया गया और आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल सका है।
No related posts found.