दिल्ली: नबी करीम में देर रात अफरा-तफरी, पुलिस ने बचाई 44 लोगों की जान

दिल्ली के नबी करीम इलाके में 4 मंजिला कुर्सी कारखाने में आग लग गई। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 September 2024, 9:00 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली के नबी करीम (Nabi Karim) इलाके में जय दुर्गा धर्मकांटा (Jai Durga Dharamkata) के पास एक 4 मंजिला कुर्सी कारखाने में आग लगने से हंड़कंप मच गया। पुलिस की टीम ने आस-पास के बिल्डिंग के शटर तोड़कर 44 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पुलिस की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।

कारखाना पूरी तरह खाक
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक आग लगने की इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। आग में फंसे सभी लोगों को पुलिस (Police) ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। वहीं कुर्सी कारखाना पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है।
 पुलिस अब आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।