संघ और बजरंग दल को लेकर 'आपत्तिजनक' पर्चे बांटे जाने पर 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी

डीएन ब्यूरो

इंदौर में पुलिस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बजरंग दल के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक पर्चे बांटे जाने पर करीब 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


इंदौर: इंदौर में पुलिस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बजरंग दल के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक पर्चे बांटे जाने पर करीब 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

रावजी बाजार पुलिस थाने के प्रभारी प्रीतम सिंह ठाकुर ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि 45 वर्षीय महिला की शिकायत पर करीब 10 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 153-ए (धर्म के आधार पर दो समूहों के बीच वैमनस्य फैलाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि 20 मई की रात बांटे गए इस पर्चे में संघ और बजरंग दल के लिए कथित रूप से आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया, ‘‘पर्चा बांटने वाले लोगों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। हम सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की मदद से उनकी पहचान की कोशिश कर रहे हैं।’’

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि धर्मांतरण के मसले की पृष्ठभूमि में छापा गया यह पर्चा युवतियों के नाम संबोधित है। उन्होंने बताया कि ‘‘खुला खत’’ के शीर्षक वाले पर्चे के आखिर में प्रेषक के रूप में ‘‘आपका ईमान वाला भाई’’ छपा है।










संबंधित समाचार