प. बंगाल: ईडी ने नगर निकाय भर्तियों में कथित अनियमितता मामले में खाद्य मंत्री के घर की तलाशी ली

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में नगर निकाय द्वारा की गई भर्तियों में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रथिन घोष के आवास सहित कई स्थानों पर तलाशी शुरू की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 October 2023, 11:03 AM IST
google-preferred

कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में नगर निकाय द्वारा की गई भर्तियों में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रथिन घोष के आवास सहित कई स्थानों पर तलाशी शुरू की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने बताया कि केंद्रीय बलों की एक बड़ी टुकड़ी के साथ जांच अधिकारी सुबह करीब छह बजकर 10 मिनट पर उत्तर 24 परगना जिले के माइकलनगर में घोष के आवास पर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जांच अधिकारियों ने मामले के संबंध में 12 अन्य स्थानों पर तलाशी शुरू की।

अभी यह पता नहीं चला है कि तलाशी शुरू होने पर घोष अपने घर पर थे या नहीं।

मध्यमग्राम से तृणमूल कांग्रेस के विधायक घोष पहले मध्यमग्राम नगर पालिका के पदाधिकारी थे।

ईडी ने आरोप लगाया है कि 2014 से 2018 के बीच राज्य के विभिन्न नगर निकायों द्वारा धन के बदले में लगभग 1,500 लोगों को अवैध रूप से भर्ती किया गया।

 

Published : 
  • 5 October 2023, 11:03 AM IST

Related News

No related posts found.