कपड़ा बाजार में लगी भीषण आग, दो दमकलकर्मी समेत आठ झुलसे

बांग्लादेश की राजधानी में कपड़ों के एक बड़े बाजार बंगबाजार में मंगलवार तड़के आग लग गई जिसमें दो दमकल कर्मियों समेत आठ लोग घायल हो गए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 April 2023, 5:37 PM IST
google-preferred

ढाका:बांग्लादेश की राजधानी में कपड़ों के एक बड़े बाजार बंगबाजार में मंगलवार तड़के आग लग गई जिसमें दो दमकल कर्मियों समेत आठ लोग घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अग्निशमन सेवा और नागरिक रक्षा की मीडिया शाखा के प्रभारी शाहजहां शिकदर ने बताया कि बंगबाजार में सुबह छह बजकर करीब 10 मिनट पर आग लगी थी जिसपर छह घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर 12 बजकर 36 मिनट पर काबू किया जा सका।

तेज हवाओं के कारण आग को आस-पास की इमारतों में फैलते देखा गया। आग की लपटें अब भी विभिन्न स्थानों पर देखी जा सकती हैं।

बीडीन्यूज़24.कॉम पोर्टल की खबर के मुताबिक, बांग्लादेश की वायु सेना के हेलीकॉप्टरों ने आग को बुझाने के लिए बाजार पर पानी का छिड़काव किया।

ढाका ट्रिब्यून अखबार की खबर के अनुसार, भीषण आग को बुझाने के दौरान अग्निशमन और नागरिक रक्षा के दो सदस्यों समेत कम से कम आठ लोग घायल हुए हैं।

दमकल सेवा और नागरिक रक्षा के उप अधिकारी रफी-अल-फारुक ने बताया कि दमकल सेवा की 48 इकाइयां आग पर काबू पाने में जुटी हैं। आग के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

अग्निशमन सेवा में मीडिया विभाग के अधिकारी अनवर-उल-इस्लाम डोलोन ने कहा कि सूचना मिलने के दो मिनट के अंदर दमकल कर्मियों की एक इकाई मौके पर पहुंच गई थी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने की खबर सुनकर दुकानों के मालिक और कर्मचारी मौके पर पहुंच गये। उन्हें अपनी दुकानों से सामान निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाते देखा गया।

मौके पर मौजूद कारोबारियों ने बताया कि बंगबाजार के कम से कम छह बाजारों में आग लग गई।

बंगबाजार में करीब 2,900 दुकानें हैं और करीब 150,000 लोग वहां काम करते हैं।

बंगबाजार देश के सबसे बड़े बाजारों में से एक है। इसमें टिन और लकड़ी से बने सैकड़ों गोदाम हैं। इस महीने आने वाले ईद के त्योहार के मद्देनजर कपड़ों की दुकानों में नया माल भरा हुआ था।

रमजान के दौरान कपड़ों की दुकानों के कई कर्मचारी अपनी दुकानों में ही रात बिताते हैं।

खबरों में कहा गया है कि व्यापारी और उनके कर्मचारी आग से माल को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे थे।

इससे पहले 1995 में बंगबाजार में आग लगी थी और यह राख में तब्दील हो गया था। इसे फिर से बनाया गया था।

ढाका साउथ सिटी कारपोरेशन के पास इस बाजार का स्वामित्व है और यह चार भागों, बंगबाजार कॉप्लेक्स, गुलिस्तान इकाई, मोहननगर इकाई और अदरशा इकाई में विभक्त है।

 

 

Published : 

No related posts found.