मुंबई के भोजनालय में लगी भीषण आग, जानिये पूरा अपडेट

दक्षिण मुंबई के काला घोड़ा इलाके में शुक्रवार को तड़के एक भोजनालय में आग लग गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 April 2023, 12:10 PM IST
google-preferred

मुंबई: दक्षिण मुंबई के काला घोड़ा इलाके में शुक्रवार को तड़के एक भोजनालय में आग लग गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि तीन मंजिला इमारत के भूतल पर स्थित ‘कैफे’ में रखे कुछ कबाड़ में तड़के करीब पौने चार बजे आग लग गई।

नगर निकाय अधिकारियों ने बताया कि 15 से 20 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग भोजनालय में बिजली के तारों, चिमनी, फर्नीचर और वहां रखे कबाड़ तक ही सीमित रही।

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

No related posts found.