

मुंबई के उपनगरीय मलाड में झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: मुंबई के उपनगरीय मलाड में झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अधिकारी ने कहा कि आग ने अप्पा पाड़ा इलाके स्थित झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।
इलाके से उठता धुंआ कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां, पानी के बड़े टैंकर और अन्य उपकरण लगाये गए हैं। उन्होंने बताया कि मौके पर एंबुलेंस भी तैनात की गई है।
आग लगने के कारणों के बारे में तत्काल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है।
No related posts found.