जोधपुर में पांच मंजिला कमर्शियल इमारत में लगी भीषण आग, जानिये पूरा अपडेट

राजस्थान के जोधपुर शहर में मंगलवार को पांच मंजिला वाणिज्यिक इमारत में आग लग गई। इमारत में कई कंपनियों के दफ्तर हैं। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 July 2023, 4:19 PM IST
google-preferred

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर शहर में मंगलवार को पांच मंजिला वाणिज्यिक इमारत में आग लग गई। इमारत में कई कंपनियों के दफ्तर हैं। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार, दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक हरफूल सिंह ने बताया कि प्रताप नगर थाना क्षेत्र में स्थित ‘केपी टावर’ की चौथी मंजिल पर आग लगी, जो ऊपरी मंजिल तक फैल गई। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक इन मंजिलों पर एक टायर एजेंसी और बीमा कंपनी के दफ्तर थे।

उन्होंने कहा, ‘‘आग पर काबू पा लिया गया है।’’

उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हैं लेकिन प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि आग शॉर्ट सर्किट ही वजह लगी।

Published : 
  • 11 July 2023, 4:19 PM IST

Related News

No related posts found.