कुकी और मेइती समुदाय के छात्रों में जमकर मारपीट, 16 गिरफ्तार, जानिये मेघालय की ये पूरी घटना

मेघालय की राजधानी शिलांग में मणिपुर के कुकी और मेइती समुदाय के छात्रों के बीच हुए झगड़े के बाद कम से कम 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 5 May 2023, 4:00 PM IST
google-preferred

शिलांग:  मेघालय की राजधानी शिलांग में मणिपुर के कुकी और मेइती समुदाय के छात्रों के बीच हुए झगड़े के बाद कम से कम 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस ने बताया कि सभी छात्र शिलांग के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिलवेस्टर नोंगटंगर ने  बताया, ''बृहस्पतिवार रात मणिपुर के कुकी और मेइती समुदाय के छात्रों के बीच शिलांग के नोंग्रिम हिल्स इलाके में झड़प हुई।''

उन्होंने बताया कि मारपीट में दो लोगों को मामूली चोट आई हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने झगड़ा शांत करवाया और 16 लोगों को हिरासत में ले लिया, तथा लोगों को शिलांग की शांति भंग न करने की चेतावनी दी।

मणिपुर में मेइती समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) की श्रेणी में शामिल करने की मांग का विरोध करने के लिए आदिवासी छात्रों के एक संगठन द्वारा आहूत ‘आदिवासी एकता मार्च’ के दौरान बुधवार को राज्य के अनेक हिस्सों में हिंसा भड़क गई थी।

Published : 
  • 5 May 2023, 4:00 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement