गुजरात चुनाव की कुछ बड़ी बातें
गुजरात चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो गये हैं और रूझानों के मुताबिक भाजपा फिर वहां सरकार बनाने जा रही है। डाइनामाइट न्यूज आपको बता रहा है, इस चुनाव की कुछ बड़ी बातें..
नई दिल्ली: गुजरात चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो गये हैं और रूझानों के मुताबिक भाजपा फिर वहां सरकार बनाने जा रही है। डाइनामाइट न्यूज आपको बता रहा है, इस चुनाव की कुछ बड़ी बातें..
* गुजरात में भाजपा ने छटवीं बार लगातार जीत दर्ज की है।
* भाजपा पिछले 22 सालों से गुजरात की सत्ता पर काबिज है।
यह भी पढ़ें |
गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को होंगे चुनाव, 18 दिसंबर को परिणाम
* इन चुनावों के जरिये कांग्रेस 22 साल तक विपक्ष में रहने के बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद लगा रही थी।
* गुजरात की जीत भाजपा और खासकर पीएम मोदी के लिये लोकसभा चुनाव 2019 के लिये काफी महत्वपूर्ण है, इससे बीजेपी की केन्द्र में फिर काबिज होने की राह आसान होगी।
* गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुए।
यह भी पढ़ें |
संसद का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से 5 जनवरी तक
* गुजरात में 4.35 करोड़ वोटर्स में से तकरीबन 2.97 करोड़ लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
* मुख्यमंत्री विजय रूपाणी राजकोट पश्चिम सीट पर 25 हजार से ज्यादा वोट से जीते।