Covid Vaccine: फाइजर के बाद अब अमेरिका में एक और कोरोना वैक्सीन को FDA की मिली मंजूरी
अमेरिका में एक सप्ताह पहले फाइजर के कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी गई थी। अब अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के एक पैनल ने एक और कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।
वाशिंगटन: देशभर में फैली कोरोना महामारी से लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। कई जगह पर कोरोना वायरस का टीका बनकर तैयार है तो वहीं कई जगह इसका ट्रायल चल रहा है। इसी कड़ी में अमेरिका में Pfizer के बाद एक और कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है।
अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के एक पैनल ने मॉडर्ना के कोरोना वायरस वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। बता दें कि तकरीबन एक सप्ताह पहले फाइजर के कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी गई थी।
यह भी पढ़ें |
Corona Vaccine: अमेरिका में भी मिली फाइजर के कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी, ट्रम्प ने वैक्सीन को लेकर कही ये बात
मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिलने से कोरोना से निपटने का एक और विकल्प मिल गया है। इस तरह कोरोना वैक्सीन के टीके को मंजूरी मिलने का बाद अमेरिका के लोगों को कोरोना से निपटने को लेकर उम्मीद बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें |
Pfizer Corona Vaccine: अमेरिका में फाइजर कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को FDA ने दी मंजूरी
बता दें कि अमेरिका में अब तक 3,10,000 से ज्यादा लोगों की मौत इस कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है।