Covid Vaccine: फाइजर के बाद अब अमेरिका में एक और कोरोना वैक्सीन को FDA की मिली मंजूरी

डीएन ब्यूरो

अमेरिका में एक सप्ताह पहले फाइजर के कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी गई थी। अब अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के एक पैनल ने एक और कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


वाशिंगटन: देशभर में फैली कोरोना महामारी से लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। कई जगह पर कोरोना वायरस का टीका बनकर तैयार है तो वहीं कई जगह इसका ट्रायल चल रहा है। इसी कड़ी में अमेरिका में Pfizer के बाद एक और कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है।

अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के एक पैनल ने मॉडर्ना के कोरोना वायरस वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। बता दें कि तकरीबन एक सप्ताह पहले फाइजर के कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी गई थी।

मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिलने से कोरोना से निपटने का एक और विकल्प मिल गया है। इस तरह  कोरोना वैक्सीन के टीके को मंजूरी मिलने का बाद अमेरिका के लोगों को कोरोना से निपटने को लेकर उम्मीद बढ़ गई है। 

बता दें कि अमेरिका में अब तक 3,10,000 से ज्यादा लोगों की मौत इस कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है।










संबंधित समाचार