सभी डेब्‍यू मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस पाक खिलाड़ी को पसंद हैं इंग्लैंड की टीम

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश मुक्केबाज आमिर खान ने कहा है कि विश्वकप में इंग्लैंड उनकी पसंदीदा टीम है और वह चाहते हैं कि इंग्लैंड इस बार इस खिताब जीते, हालांकि पाकिस्तान भी उनके हिसाब से जीत की हकदार है।

ब्रिटिश मुक्केबाज आमिर खान
ब्रिटिश मुक्केबाज आमिर खान


नई दिल्ली: पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश मुक्केबाज आमिर खान ने कहा है कि विश्वकप में इंग्लैंड उनकी पसंदीदा टीम है और वह चाहते हैं कि इंग्लैंड इस बार इस खिताब जीते, हालांकि पाकिस्तान भी उनके हिसाब से जीत की हकदार है। 

ब्रिटिश मुक्केबाज ने कहा कि विश्वकप के लिए उनकी पहली पसंद इंग्लैंड है और उसके बाद पाकिस्तान। उन्होंने कहा कि वह इन दो टीमों को फाइनल में देखना चाहते हैं। आमिर ने साथ ही कहा कि इंग्लैंड, पाकिस्तान के अलावा वह भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम को सेमीफाइनल में देखना चाहते हैं। 

उन्होंने कहा कि उन्हें भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखना काफी पसंद है और इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला सबसे रोमांचक होता है। एसबीएल में 12 जुलाई को मुकाबले से पहले आमिर और उनके प्रतिद्वंद्वी नीरज गोयाट 16 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले विश्वकप मुकाबले को देखने मैनचेस्टर जाएंगे। (वार्ता)










संबंधित समाचार