

झारखंड के जमशेदपुर शहर के खखरीपाड़ा इलाके में अपने दो वर्षीय बेटे की तालाब में डुबोकर हत्या करने के आरोप में 30 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर शहर के खखरीपाड़ा इलाके में अपने दो वर्षीय बेटे की तालाब में डुबोकर हत्या करने के आरोप में 30 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गोपालपुर कटिन पाड़ा निवासी अजय नामता ने रविवार को अपने दो साल के बेटे की हत्या करने की बात कबूल कर ली।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आरोपी का किसी महिला के साथ संबंध था और वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ नहीं रहना चाहता था।
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
No related posts found.