Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur Theft: फतेहपुर में रिटायर्ड CRPF जवान के घर में नकदी समेत 80 लाख के आभूषण चोरी

यूपी के फतेहपुर में चोरों ने रविवार को रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान के घर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fatehpur Theft: फतेहपुर में रिटायर्ड CRPF जवान के घर में नकदी समेत 80 लाख के आभूषण चोरी

फतेहपुर: जनपद में शनिवार 3.30 बजे हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सीर गांव में चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अज्ञात चोरों ने रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान के घर से लाखों के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला हुसैनगंज थाने के सीर गांव का है। 

चोरी की बड़ी वारदात को दिया अंजाम 

जानकारी के अनुसार हुसैनगंज क्षेत्र में सीर इब्राहिमपुर निवासी सेवानिवृत्त सीआरपीएफ निरीक्षक के घर से चोरों ने छह लाख रुपये नकद समेत 80 लाख के जेवर चोरी कर लिए। चोर खिड़की का सरिया उखाड़कर घर में दाखिल हुए और तीन कमरों के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। 

चोरों ने खंगाले बक्से

पीड़ित चंद्रशेखर ने बताया कि चोर अलमारी, बक्सों के ताले तोड़कर छह लाख रुपये, करीब 750 ग्राम सोने के जेवर, पांच किलो चांदी के जेवर चोरी कर ले गए। कुल 80 लाख की चोरी हुई है। 

चंद्रशेखर ने बताया कि जेवर पत्नी, मां, बहू, बेटे व कन्नौज में तैनात एसआई चंद्रभूषण सिंह के परिवार के थे। 

पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। चोरी के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं।

Exit mobile version