Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: ट्रिपल मर्डर मामले में पीड़ित परिवार से मिलीं साध्वी निरंजन ज्योति, न्याय और हरसंभव मदद का दिया भरोसा

फतेहपुर जिले के अखरी गांव में किसान नेता पप्पू सिंह समेत तीन लोगों की हत्या के मामले ने प्रदेशभर में सनसनी फैला दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: ट्रिपल मर्डर मामले में पीड़ित परिवार से मिलीं साध्वी निरंजन ज्योति, न्याय और हरसंभव मदद का दिया भरोसा

फतेहपुर। जिले के अखरी गांव में किसान नेता पप्पू सिंह समेत तीन लोगों की हत्या के मामले ने प्रदेशभर में सनसनी फैला दी है। मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद साध्वी निरंजन ज्योति अखरी गांव पहुंचीं और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मीडिया से बातचीत में साध्वी ने कहा कि प्रशासन ने पूरी गंभीरता के साथ कार्यवाही की है, तभी सभी आरोपी अब तक गिरफ्तार किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार की पानी की समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया है।

राकेश टिकैत द्वारा सत्ता और विपक्ष के नेताओं की निष्क्रियता पर दिए गए बयान को लेकर साध्वी ने जवाब दिया कि, "मुझे जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, मैं परिवार के संपर्क में रही और अब स्वयं आकर परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।"

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की मंशा स्पष्ट है – दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और पीड़ितों को न्याय हर हाल में मिलेगा। इस दौरान गांव में भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि बीते दिनों पूर्व प्रधान और उसके साथियों ने प्रधानी चुनाव की रंजिश में किसान नेता पप्पू सिंह, उनके भाई और भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में कई राजनीतिक और किसान संगठन सक्रिय रूप से न्याय की मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version