फतेहपुर की सड़कें बदहाल, प्रशासन की नहीं टूट रही नींद

डीएन संवाददाता

फतेहपुर का मुख्य मार्ग गड्ढों से बदहाल है। प्रशासन को कई बार ज्ञापन देने के बाद भी सड़कों की मरम्मत पर कोई ध्यान नही दे रहा है।



फतेहपुर: प्रदेश में भाजपा सरकार के आने के बाद ही सड़कों को गड्ढामुक्त करने का अभियान शुरू किया गया था, लेकिन सरकार के इस फरमान के बाद भी प्रदेश की सड़कें गड्ढामुक्त नहीं हुई है। क्षेत्र की सबसे व्यस्ततम सड़क में से एक लोधीगंज का मुख्य मार्ग इस समय अपनी बदहाली को रो रहा है। इस मुख्य मार्ग के ख़राब हालात की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। प्रशासन इस मार्ग के पुनर्निर्माण को लेकर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है।

उत्तर प्रदेश में एक तरफ सरकार गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा करती है, वही पड़ताल करने पर पता चलता है कि प्रदेश सरकार के यह दावे पूरी तरह फेल है। प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त न होकर गड्ढा युक्त हैं।
डायनामाइट न्यूज़ संवाददाता भी मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय निवासियों से बात की तो यह पाया कि कई बार सड़कों की खस्ताहाल की शिकायत प्रशासन व संबंधित विभागों को की जा चुकी है लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है। वहीं जब आस-पास के लोगों से बात की गई तो लोगों ने बताया कि पिछले तीन महीने में कई बार विभागीय लोगों को ज्ञापन दिया लेकिन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।  










संबंधित समाचार