फतेहपुर: पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर वाहन चोर, 6 बाइकें बरामद

पुलिस ने वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर को हिरासत में ले लिया है। इसके साथ ही शुक्रवार को ललौली थाने की पुलिस ने इसके पास से 6 मोटरसाइकिलें भी बरामद की है।

Updated : 28 April 2018, 5:28 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: पुलिस ने वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर को हिरासत में ले लिया है। ललौली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास 6 मोटरसाइकिल भी बरामद की है। आरोपी पहले भी दो बार जेल जा चुका है।

 

बताया जा रहा है कि जाफरगंज थाना क्षेत्र के जद्दोपुर का रहने वाला मनीष कुमार पटेल उर्फ गुड्डू वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मनीष कुमार पटेल एक शातिर अपराधी है जो दो बार जेल जा चुका है और जेल से छूटने के बाद वो वाहन चोर का काला कारनामा कर रहा था। 

उन्होंने बताया कि उसके पास से 6 मोटरसाइकिल सहित एक 315 बोर का देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि ये वाहन चोरी करके उसे सस्ते दामों में ग्रामीणों को बेच देता था। जो वाहन इसके पास से बरामद किए गए हैं उनमें से चार वाहन कानपुर और दो फतेहपुर के है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उसके इस कारनामे में दो अन्य लोग भी सम्मिलित हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

Published : 
  • 28 April 2018, 5:28 PM IST

Related News

No related posts found.