फतेहपुर: पिटाई से आहत बुजुर्ग ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, हुई मौत

यूपी के फतेहपुर में पिटाई से आहत शोभीलाल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उनकी जिला अस्पताल ले जाते समय देर शाम रास्ते में मौत हो गई। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 July 2024, 8:26 AM IST
google-preferred

फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र  में पिटाई से आहत शोभीलाल (58) ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उनकी जिला अस्पताल ले जाते समय रविवार की देर शाम रास्ते में उनकी मौत हो गई।

डायनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खखरेरू थाना के चंद्रशेखर आजाद नगर वार्ड नंबर नौ निवासी रूपरानी ने बताया कि पति शोभीलाल को सोथरापुर गांव का एक व्यक्ति घर से दोपहर को अपने गांव ले गया था।

जहां बेटी से छेड़खानी का आरोप लगाकर उन्हें पीटा। घर लौटने पर पति ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उनके दो बेटे अजय व विजय और दो बेटियां पूजा व आरती है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद राव ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Published :