फतेहपुर: सिविल लाइन के नये सभासद बोले-अधूरे कामों को जल्द करूंगा पूरा

फतेहपुर के सिविल लाइन से कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित सभासद विनय तिवारी ने डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुऐ कहा कि कुछ अधूरे कार्यों को जल्द पूरा किया जायेगा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 December 2017, 1:34 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: सिविल लाइन से कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित सभासद विनय तिवारी ने डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुऐ कहा कि क्षेत्र में जो भी कुछ अधूरे कार्य बचे हुए है, उन्हें मैं जल्द पूरा करूंगा। अपनी जीत के लिये उन्होंने जनता के धन्यवाद भी दिया।

विनय तिवारी ने कहा कि पिछले बोर्ड में वो विपक्ष के नेता थे, उन्होंने जनता के लिए कई कार्य भी कराए थे। इस बार जनता के भरोसे ने उन्हें फिर से सभासद चुना है, जिसके वो शुक्रगुजार हैं। 

उन्होंने कहा कि इस बार सर्वप्रथम नगर पालिका क्षेत्र के सात प्रवेशद्वार को बनवाना है, नगर क्षेत्र में पानी के लिए आरओ प्लांट की व्यवस्था करनी है। साथ ही अंतिम क्रिया कर्म का स्थल जो उन्होंने पास कराया था, उसको भी जल्द पूरा किया जायेगा। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष नज़ाकत ख़ातून को साथ ही सभी नवनिर्वाचित सभासदों को शुभकामनाएं भी दीं। विनय तिवारी सिविल लाइन से निवर्तमान सभासद भी थे।

No related posts found.