फतेहपुर:नाबालिग किशोर की यमुना नदी में डूबने से मौत, ग्रामीणों ने किया बचाने का प्रयास

फतेहपुर:यमुना में नहाते समय 15 साल का बच्चा डूबा, मौतः लोग बोले- गहराई में जाने से रोक रहे थे । लेकिन नहीं सुना पढ़िए डायनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट ।

Updated : 9 July 2024, 4:03 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के धाता थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में एक दुखद घटना घटी जब एक 15 वर्षीय नाबालिग किशोर, आलोक, यमुना नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गया। इस हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है।

 डायनामाइट संवाददाता के अनुसार आलोक, जो सलेमपुर गांव के निवासी ननबुद का पुत्र था, रविवार को दोपहर में अपने दोस्तों के साथ यमुना नदी में नहाने गया था। नहाते समय अचानक आलोक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने उसकी चीख-पुकार सुनी और तुरंत उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। 

 बचाव प्रयास

कई ग्रामीणों ने मिलकर आलोक को बचाने की पूरी कोशिश की। काफी देर तक प्रयास करने के बाद, वे आखिरकार उसे नदी से बाहर निकालने में सफल हुए। पानी से बाहर निकाले जाने के बाद भी आलोक के जीवित होने की उम्मीद थी, इसलिए परिजन उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर गए।  

 पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि यमुना नदी में नहाते समय आलोक की डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।गांव के कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने बच्चों को गहरे पानी में जाने से मना किया था, लेकिन बच्चों ने उनकी बात नहीं मानी। इस हादसे ने गांववासियों को गहरे सोच में डाल दिया है और बच्चों की सुरक्षा के प्रति जागरूक होने की जरूरत पर जोर दिया है।इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए सुरक्षा उपायों और जागरूकता कार्यक्रमों की जरूरत है।फतेहपुर जिले के इस दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है और बच्चों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की अपील की जा रही है।

Published : 
  • 9 July 2024, 4:03 PM IST

Related News

No related posts found.