यूपी में बढ़ी भीषण आग की घटनाएं, फतेहपुर से लेकर प्रयागराज तक हाहाकार, सैकड़ों बीघा फसल जलकर राख, देखिये VIDEO

डीएन ब्यूरो

गर्मी की तपन बढ़ने के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी आग लगने की घटनाओं में लगातार इजाफा होता जा रहा है। भीषण आग के कारण लाखों रूपये मूल्य की खड़ी गेहूं की फसल स्वाह हो गई। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



फतेहपुर: गर्मी की बढ़ती तपन के बीच देश के कई हिस्सों के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी आग लगने  की घटनाओं में लगातार इजाफा होता जा रहा है। यूपी के फतेहपुर जनपद में शार्ट सर्किट के कारण एक खेत में भीषण आग लग गई। आग लगने से यहां 6 बीघा गेहूं की फसल स्वाह हो गई। प्रयागराज में भी आग लगने के कारण 200 बीघा फसल जरकर राख हो गई। आग लगने के कारण यूपी के कुछ क्षेत्रों में हाहाकार मचा हुआ है और किसानों के चेहरे सूख रहे हैं।

यूपी के फतेहुर जनपद में भी भीषण आग की घटना सामने आयी। बकेवर थाना क्षेत्र के बरिगवां गांव में आग ने लाखों रूपये मूल्य की खड़ी फसल को राख कर दिया। यहां के कुछ ग्रामीणों के मुताबिक खेतों के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार में शार्ट सर्किट होने से फसल से भरे खेतों में आग लगी। देखते ही देखते आग ने विकारल रूप ले लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और ग्रामीणों ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।

फतेहपुर के अलावा यूपी के अन्य कुछ क्षेत्रों से भी आग की खबरें हैं। रविवार को ही प्रयागराज के कछारी क्षेत्र में भीषण आग की खबर है। यहां लगी भीषण आग कई खेतों तक पहुंच गयी, जिसकी चपेट में आकर 600 बीघा गेहूं की फसल राख हो गई। हालांकि अब आग पर काबू पाया जा चुका है। यूपी के अन्य जिलों में भी आग की घटनाएं बीतों दिनों से लगातार बढ़ती जा रही है।  










संबंधित समाचार