कहां जा रहा है हमारा समाज.. शराब के लिए पैसे न देने पर पिता ने की पुत्र की हत्या

शराब की लत के कारण जमीर खो चुके एक बेरहम बाप ने बेटे की ही हत्या कर डाली है। मामला फतेहपुर का है। लोग सोचने पर मजबूर हैं कि आखिर हमारा समाज कहां जा रहा है.. पूरी खबर..

Updated : 8 May 2018, 6:09 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: शराब की लत ने एक बाप को इतना बेरहम बना दिया कि उसने अपने मासूम बेटे की ही हत्या कर डाली। यह जानकर हर कोई हैरान हो सकता है कि शराबी बाप अपने 12 साल के बेटे से शराब पीने के लिये पैसे मांग रहा था, मना करने पर मासूम नशेड़ी पिता के गुस्से का शिकार बन गया।  

यह मामला जाफ़रगंज थाना क्षेत्र के समसपुर गाँव का है, जहां शराबी रामराज निषाद ने अपने 12 वर्षीय पुत्र छोटू निषाद को फुंकनी से पीट पीट कर हत्या कर दी। बेटे की हत्या के बाद शराबी बाप मौके से फरार हो गया।

मामले की जानकारी देते हुए जाफ़रगंज थाने के प्रभारी ने बताया कि रामराज शराबी है। मंगलवार को दोपहर को 11 बजे से उसने अपने बेटे छोटू से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। बेटे ने पैसे देने से इंकार किया तो आरोपी ने अपने बेटे को कमरे में बंद करके लोहे की फुँकनी से उसके सर पर ताबड़तोड़ प्रहार किये, जिस कारण छोटू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हत्या के बाद से आरोपी पिता फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारे पिता की तलाश शुरू कर दी है। 
 

Published : 
  • 8 May 2018, 6:09 PM IST

Related News

No related posts found.