फतेहपुर: जरौली फीडर के किसानों ने लाइट ना आने पर जेई और एसडीओ का किया घेराव, एसडीओ ने जारी किए नए निर्देश

डीएन संवाददाता

यूपी के फतेहपुर में बिजली ना मिलने पर किसानों का गुस्सा फूट गया। किसानों ने जेई और एसडीओ का घेराव कर अपना विरोध दर्ज करवाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

विरोध करने वाले किसान
विरोध करने वाले किसान


फतेहपुर: 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र असोथर में 18 दिन पहले 10 एएमवीए का ट्रांसफार्मर फुंक गया था। जिसमें जरौली फीडर सहित अन्य ग्रामीण फीडरों को महज 2 से 3 घंटे बिजली आपूर्ति मिल रही थी। इसको लेकर जरौली फीडर के किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। किसानों ने जेई और एसडीओ का घेराव कर बिजली ना मिलने का विरोध जताया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गुस्साए किसानों ने विद्युत उपकेंद्र में आकर धरना प्रदर्शन करते हुए जेई और एसडीओ का घेराव करते हुए अन्य फीडरों को बंद करवाकर सभी ग्रामीण क्षेत्रों के फीडरो को 18 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग की। जिसपर एसडीओ और जेई ने कहा कि रोस्टर बनाकर विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित करने का प्रयास किया जाएगा।

जैसे ही राधानगर उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति सम्पूर्ण रूप से उपकेंद्र को मिलेगी उस हिसाब से सभी फीडरो को विद्युत आपूर्ति दी जाएगी। इस दौरान किसान जसवंत सिंह, राजा सिंह, चुन्नू गुप्ता, अंशुमान सिंह, रक्कू सिंह, आशू सिंह, मुन्ना सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।










संबंधित समाचार